Doordrishti News Logo

शव दो तीन दिन पुराना, पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा

जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में एक व्यक्ति का शव मिला। बाद में उसकी पहचान रेलवे के गैंगमैन के रूप में की गई। शव दो तीन दिन पुराना प्रतीत हुआ है। पुलिस ने आज सुबह कार्रवाई की और परिजन को सौंप दिया। घटना में पहले कोई गुमशुदगी भी नहीं दी गई है। सदर कोतवाली पुलिस ने रिश्तेदार की तरफ मर्ग दर्ज किया है।

एएसआई नाथूं सिंह ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे क्वार्टर में रहने वाले 40 साल के प्रवीण भाटी पुत्र श्यामसुंदर भाटी का शव गुलाब सागर में मिला। वह रेलवे मेें गैंगमैन में कार्यरत था। उसका एक मकान जूनी बागर रावजी भाट की हवेली में है। भगत की कोठी रेलवे क्वार्टर में वह अकेला ही रहता था। परिवार के अन्य सदस्य जूनी बागर वाले मकान पर रहते हैं। शव दो तीन दिन पुराना होने से प्रतीत हुआ कि वह पहले ही घर से निकल गया था। मगर परिवार की तरफ से पुलिस में कोई गुमशुदगी नहीं दी गई थी। उसने आत्महत्या की या फिर वह गिरा, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। उसके रिश्तेदार जूनी बागर रावजी भाट की हवेली निवासी महेश भाटी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। मृतक के दो बच्चे है। आज कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़े :- पुजारी के मंदिर व घर में चोरी, नगदी व चांदी के सिक्के चुराए

Related posts: