जोधपुर, जरुरतमंद और पशु पक्षियों की सेवा में समर्पित गणेशाय रोटी समिति की ओर से कोरोना संकट के मद्देनज़र लॉकडाऊन के कारण घर बैठे हर आयु वर्ग के लोगों के लिए 29 अप्रैल से 1 मई तक तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक रूप से सुदृढ़ करना था।

समिति के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पायल परिहार, पुरुषोत्तम दास, हर्षित मेहरा,ममता, विजय आदि सहित 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी द्वारा सभी प्रतिभागियों से श्रीमद्भागवत गीता से संबंधित 5 प्रश्न पुछे गए। जिसमें अधिकांश ने सभी प्रश्नों के सही-सही जवाब दिए।

समिति के अनिल चौधरी ने बताया कि प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा और कोरोना संकट से निजात मिलने पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में लोगों के उत्साह को देखते हुए 2 मई रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रामायण प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागी मो. नं. 9799538998 के माध्यम से भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से समिति की ओर से लाकडाऊन में जरूरतमंद और पशु पक्षियों की सेवा की जा रही है। जिसमें जोधपुर के लिए 3 आक्सीजन मशीन भेट की घोषणा की गई। जरूरतमंद को निशुल्क दवाई वितरण भी किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना वारियर्स अवेयरनेस डाईंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 10 से 22 वर्ष तक की प्रतिभाओं ने घर बैठे अपना हुनर दिखाया। जिन्हें ओनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा 2019 से समिति द्वारा पौधारोपण करने और पशु पक्षियों के लिए चुग्गा, दाना, पानी, चारा, रिचका और फल की व्यवस्था करने का अभियान भी चलाया था। जरूरतमंद को निशुल्क किराना किट वितरण किए गए। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों भगत की कोठी, किला रोड, शास्त्री नगर, चान्दपोल, महामदिर, हैवी इन्डस्ट्री एरिया आदि में सेवा प्रदान की गई।

ये भी पढ़े :- युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू, शहर विधायक ने भी लगवाई वैक्सीन