Doordrishti News Logo

सड़क पर बिखरे मिले शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड

  • भर्ती घोटाले की आशंका
  • डमी कैंडिडेट एंगल पर पुलिस जांच में जुटी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क पर बिखरे मिले शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड। शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र की सोइन्तरा ग्राम पंचायत में मेगा हाईवे पर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के 28 से अधिक प्रवेश पत्र सडक़ किनारे बिखरे हुए मिले। ये सभी प्रवेश पत्र जोधपुर शहर के परीक्षा केंद्रों से संबंधित हैं।

परीक्षा केंद्रों से लगभग 100 किलोमीटर दूर एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में प्रवेश पत्रों का मिलना अत्यधिक संदिग्ध माना जा रहा है। इससे भर्ती घोटाले,डमी अभ्यर्थियों के उपयोग और एक संगठित एजेंट नेटवर्क की आशंका गहरा गई है।

दरअसल सुबह जब ग्रामीण हाईवे पर घूमने आए,तो उन्होंने सडक़ किनारे बिखरे हुए ये प्रवेश पत्र देखे। मौके से मिले प्रवेश पत्रों में बालोतरा,सिणधरी,जालोर और बाड़मेर जिलों के अभ्यर्थियों के नाम,फोटो,परीक्षा केंद्र और रोल नंबर स्पष्ट रूप से दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी एजेंट या दलाल गिरोह की करतूत हो सकती है,जो नकल,डमी कैंडिडेट या सेटिंग के प्रयास से जुड़ा हो।

ग्रामीणों का मानना है कि इन प्रवेश पत्रों को परीक्षा के बाद या परीक्षा के दौरान यहां लाकर फेंका गया है। ग्रामीणों ने सभी प्रवेश पत्र पुलिस को सौंप दिए हैं। थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये प्रवेश पत्र यहां कैसे पहुंचे और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। पहले भी विवादों में रही शिक्षक भर्ती

महिला मित्र से मिलने आए दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि पूर्व में भी पेपर लीक,डमी अभ्यर्थी और फर्जी दस्तावेजों जैसे मामलों को लेकर शिक्षक भर्ती और रीट परीक्षा विवादों में रही है। राजस्थान में 2018 और 2021 की शिक्षक भर्तियों में फर्जीवाड़े के खुलासे हुए थे व एसओजी ने कई गिरफ्तारियां भी की थी। ऐसे में अब एक ही स्थान पर कई जिलों के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिलना भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Related posts: