शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर होंगे कार्यक्रम
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर होंगे कार्यक्रम।अमर शहीद हेमू कालानी के 84वें बलिदान दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में 20 जनवरी को बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-11 स्थित श्रीराम उद्यान में शहीद हेमू कालानी को समर्पित एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बायो टॉयलेट से हो रहा ट्रेनों में गंदगी का पर्यावरण अनुकूल निस्तारण
आयोजन समिति सदस्य हेमंत जानयानी एवं नरेंद्र फिथानी ने बताया कि कार्यक्रम सायं 5:30 बजे दीपदान से प्रारंभ होगा, जिसके पश्चात देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
भाजपा मंडल प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं,ताकि आयोजन को सफल एवं गरिमामय रूप से संपन्न किया जा सके।
