• स्काउट गाइड शिक्षकों का बिगनर्स कोर्स संपन्न
  • आपातकाल में स्काउटिंग की अग्रणी भूमिका

जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जोधपुर का बिगिनर्स कोर्स ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया। शिक्षा जगत में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान का समागम करने वाली सहशैक्षिक प्रवृत्ति के रूप में संचालित स्काउटिंग गाइडिंग के प्रभारी के रूप में प्रशिक्षित होने के लिए जिलेभर से 52 शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस वेबीनार में सहभागिता कर स्काउटिंग का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

सीओ स्काउट छत्तर सिंह पिडियार एवं सीओ गाइड सुयश लोढा के नेतृत्व में आयोजित इस वेबीनार में स्काउट गाइड आंदोलन की परिभाषा, सिद्धांत,उद्देश्य,कार्य पद्धति के साथ साथ विद्यालयों में स्काउटिंग के संचालन एवं समाज में इसकी आवश्यकता के संदर्भ में विविध जानकारियां प्रदान की गई। वेबीनार के अवलोकनार्थ उपस्थित जोधपुर मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आपातकाल  परिस्थितियों में भी स्काउट गाइड युवाओं की भूमिका अग्रणीय रहती है। इस अवसर पर राज्य संगठन के पदाधिकारी के रूप में राज्य संगठन आयुक्त गाइड शकुंतला वैष्णव एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल ने भी संभागीयों को संगठन के संदर्भ में अपने उद्धबोधन से लाभान्वित किया।

ये भी पढ़े :- गाइडलाइन के उल्लंघन पर सात प्रतिष्ठान सीज