अज्ञात शव की नौवें दिन भी नहीं हुई पहचान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अज्ञात शव की नौवें दिन भी नहीं हुई पहचान।मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र के भोमिया जी थान के पास में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना 3 जनवरी की है। उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई। शव को शिनाख्त के लिए एमजीएच मोर्चरी में रखवाया गया है।
मानसिक विमंदित गृह में बालक की बिगड़ी तबीयत,मौत
मंडोर थाने के हैड कांस्टेबल बंशीलाल के अनुसार 3 जनवरी को भोमियाजी के थान के पास रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। जिसकी बाद में मौत हो गई। उसकी पहचान के काफी प्रयास किए गए मगर अब तब पहचान नहीं हो पाई। शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया गया है।
