जोधपुर, कोरोना की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जिले में 1711 नए संक्रमित सामने आए। 15 संक्रमितों की मौत हो गई। जोधपुर में आज 847 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। संक्रमितों की संख्या की तुलना में ठीक होने की धीमी रफ्तार के कारण एक्टिव केस की संख्या बढक़र 17,362 तक जा पहुंची। संक्रमण दर 46 फीसदी के खतरनाक स्तर तक जा पहुंची। यानि करीब हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है।

एक्टिव केस की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण अस्पताल पूरी तरह से भरे हैं। प्रशासन लगातार अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ा रहा है लेकिन जितने बेड्स बढ़ रहे हैं उससे अधिक मरीज भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब कम गंभीर भर्ती मरीजों को तय समय से पहले डिस्चार्ज कर घर भेजा जा रहा है, ताकि गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा सके।

जोधपुर में आज दो दिन की अपेक्षा काफी कम सैंपलों की जांच की गई। आज सिर्फ 3,697 सैंपलों की ही जांच की गई। इसमें से भी करीब आधे यानी 1711 लोग संक्रमित पाए गए। जोधपुर में रविवार को 6,498 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 1411 लोग ही संक्रमित पाए गए थे लेकिन आज संक्रमण दर में भारी उछाल आ गया।

जोधपुर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हर दिन अस्पतालों में भर्ती होने 170 से 180 मरीज पहुंच रहे हैं। बेड कम पड़ऩे की स्थिति में अब नए उपाय किए जा रहे हैं। एमडीएम अस्पताल में 100 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। एमजीएच अस्पताल में तैयार पड़ी इमरजेंसी बिल्डिंग में भी 250 बेड लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा एम्स में भी बेड बढ़ाए जाएंगे। सारा जोर बेड बढ़ाने पर दिया जा रहा है। शहर के एमजीएच व एमडीएम अस्पताल में जितने बेड बढ़ रहे हैं, उससे ज्यादा अनुपात में मरीज होने से बेड फुल होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :- कोरोना महामारी के प्रति लोगों को किया जागरूक,बांटे मास्क