Doordrishti News Logo

एम्स पार्किंग स्टाफ पर मारपीट का आरोप,केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एम्स पार्किंग स्टाफ पर मारपीट का आरोप,केस दर्ज। शहर के एम्स चिकित्सालय में पार्किंग स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगा है। वाहन मालिक और उसके मित्र के साथ मारपीट की गई। पीडि़त ने बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। मारपीट का कारण आपसी विवाद होना बताया गया है। फिलहाल जांच जारी है।

मोटर के अर्थ में पानी डालते करंट से मौत

बासनी पुलिस ने बताया कि बीजेएस कॉलोनी गांधीपुरा के रहने वाले तनसिंह पुत्र भवानी सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने मित्र के साथ एम्स अस्पताल आया था। यहां पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बीच पार्किंग स्टाफ ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। जिससे दोनों जख्मी हो गए। बासनी पुलिस ने वक्त घटना ड्यूूटी पर कार्यरत स्टाफ कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।