मोटर के अर्थ में पानी डालते करंट से मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मोटर के अर्थ में पानी डालते करंट से मौत।निकटवर्ती मथानिया के मालूंगा गांव में खेत पर लगी मोटर के अर्थ में पानी डालते करंट लगने से एक कृषक की मौत हो गई। उसके चचेरे भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
मोगड़ा रोड पर खड़ी कार चोरी अब कराया केस दर्ज
मथानिया पुलिस ने बताया कि मालूंगा निवासी थानाराम पुत्र अणदा राम खेत पर मोटर के अर्थ में पानी डाल रहा था। तब अर्थ से आए करंट पर वह घायल हो गया। उसे मथानिया सीएचसी ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई मदाराम देवासी ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
