Doordrishti News Logo

मोगड़ा रोड पर खड़ी कार चोरी अब कराया केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मोगड़ा रोड पर खड़ी कार चोरी अब कराया केस दर्ज। शहर के निकट मोगड़ा रोड पर 11 दिसम्बर को कार चोरी हो गई। कार मालिक की तरफ से अब विवेक विहार थाने में कार चोरी की रिपोर्ट दी गई है। कार का अपने स्तर पर पता नहीं चलने पर रिपोर्ट दी गई। फिलहाल कार का सुराग नहीं मिला है।

अवैध डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार,एक स्वीफ्ट कार में पकड़ा गया

विवेक विहार थाना पुलिस ने बताया कि गोलासनी चोखा निवासी जितेंद्र पुत्र जयसिंह माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक कार मोगड़ा रोड से 11 दिसम्बर को चोरी हो गई। पुलिस कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है।