मैनेजर ने कराया अब केस दर्ज
–गैस पाइप लाइन में आग लगने का मामला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मैनेजर ने कराया अब केस दर्ज। शहर के निकट बोरानाडा रिको एरिया में रविवार को एक फैक्ट्री में दीवार बनाने के लिए की जा रही खुदाई के समय गैस पाइप लाइन लिंकेज के बाद भीषण आग लग गई थी। जिसे बाद में बमुश्किल काबू किया गया था। गैस पाइप लाइन के मैनेजर ने कुछ लोगों को नामजद कर अब बोरानाडा थाने में लापरवाही की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब पड़ताल आरंभ की है।
महात्मा गांधी स्कूल के बाहर स्कूटी की डिग्गी से सामान चोरी
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: सीकर के धोद हाल थिंक गैस पाइप लाइन मैनेजर कमलेश पुत्र महावीर प्रसाद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रविवार 7 दिसम्बर को रिको एरिया में एवरग्रीन फैक्ट्री में कुछ लोग दीवार बनाने के लिए खुदाई कर रहे थे। तब गैस पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे वहां पर भीषण आग लग गई। हालांकि बाद में आग को बुझा दिया मगर कंपनी को नुकसान होने के साथ जानमाल की बड़ी हानि भी हो सकती थी।रिपोर्ट में राधेश्याम, गोविंद सिंह, मिथन बुध,दीपक सिंह आदि को नामजद किया गया है।
