बाप में पाक एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बाप में पाक एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप। फलोदी जिले के बाप कस्बा क्षेत्र में आज खेतूसर गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस गुब्बारे को कब्जे में लिया।
दरअसल खेत में काम कर रहे किसानों ने जब इस गुब्बारे को देखा, तो शुरुआत में उन्हें यह समझ नहीं आया कि यह किस प्रकार का है, लेकिन पास जाकर देखने पर जब इस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का नाम लिखा दिखा,तो ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ चिंता भी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
जानकारी मिलते ही बाप थाना पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों और जांच एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने सबसे पहले क्षेत्र को सुरक्षित कराया और ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि यह कहां से उडक़र आया और किस तरह इस इलाके तक पहुंचा। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं।
सीमावर्ती इलाकों में ऐसे गुब्बारे और कागजी लालटेन आते रहते
राजस्थान के कई सीमावर्ती इलाके बीकानेर,बाड़मेर,जैसलमेर और श्रीगंगानगर में ऐसे गुब्बारे,कागज़ी लालटेन या हवा में उडक़र आए अन्य हल्के सामान मिलते रहे हैं। ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि ये प्राय: पाकिस्तान की ओर होने वाले समारोहों,विज्ञापन गतिविधियों या उत्सवों के दौरान छोड़े जाते हैं, जो हवा के रुख के साथ भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।
