Doordrishti News Logo

स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण-शेखावत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण-शेखावत। निष्पक्ष चुनाव और मतदाता सूची का समयबद्ध पुनरीक्षण कराना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है। कांग्रेस स्वयं के विरोधाभास में उलझकर इस प्रक्रिया पर आक्षेप लगा रही है।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू (SIR) को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही राजनीति की कड़ी आलोचना की। वे शनिवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शुचितापूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करना व मतदाता सूची का पुनरीक्षण करते रहना संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। देश में इस तरह की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यूज अनेक बार हो चुकी हैं और यह एक सामान्य, देशव्यापी प्रक्रिया है। कांग्रेस पार्टी और उसके मुखिया स्वयं महाराष्ट्र चुनाव के बाद इस तरह के आक्षेप लगा रहे थे कि मतदाता सूची में नामों में गड़बड़ियां हैं। उसके बाद वे कभी ‘हाइड्रोजन बम’ के नाम पर और कभी ‘एटम बम’ के नाम पर इस तरह के खुलासे करते रहे। अब जब स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू प्रारंभ हुआ है,तब वे उसको लेकर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस का यह कृत्य स्पष्ट करता है कि वे हर चीज को राजनीति के चश्मे से देखते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान कि स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू केवल 12 राज्यों में क्यों हो रहा है? से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि उनको कहिए कि चिंता न करें। सभी राज्यों में होगा। जब देशव्यापी प्रक्रिया चलती है तो चरणबद्ध तरीके से चलती है। पहले पांच राज्यों में हुआ था,अब 12 में हो रहा है और शेष बचे हुए राज्यों में भी इन 12 राज्यों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ-साथ यह समीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। इसमें कोई संशय या संदेह नहीं होना चाहिए।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आए

उन्होंने बिहार चुनाव के जनादेश पर कहा कि जनता ने अबविभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। बिहार के चुनाव के बाद जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि बांटने, तोड़ने,दुर्व्यवहार व परिवार की राजनीति अब चलने वाली नहीं है। केवल विकास की राजनीति और देश को विकसित करने के लिए प्रेरित और समर्पित राजनीति देश में चलेगी। यदि विपक्ष को यह संदेश अब भी समझ नहीं आता है तो पश्चिम बंगाल,असम और आगामी चुनावों के बाद जनता उन्हें बचा हुआ संदेश एक बार फिर दे देगी।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस का हर कदम हमेशा सत्ता से प्रेरित रहा है। उन्होंने ‘वंदे मातरम’ गीत का उदाहरण देते हुए कहा कि आनंद मठ में बंकिम दा द्वारा रचित वो वंदे मातरम गीत,जो स्वतंत्रता संग्राम का मंत्र बन गया था,उस वंदे मातरम को भी जिन लोगों ने अपनी सत्ताओं और कुर्सियों के लिए बांटने का पाप किया था। उस पाप के साथ जैसा प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विभाजन की नींव रखी गई थी। जीवनपर्यंत जिन्होंने बांटने की राजनीति की,तोड़ने की राजनीति की और जिन्होंने अपने राजनीतिक स्वार्थ को सर्वोपरि रखते हुए सारे निर्णय किए,वे लोग इसके अतिरिक्त कुछ और सोच सकें इसकी संभावना भी नहीं है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026