Doordrishti News Logo

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

  • हादसे दर हादसे
  • किसी की जान गई तो कोई घायल

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल।राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पुनिया की बासनी फांटे के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में एक पूर्व सरपंच की मौत मौत हो गई,जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना दोपहर में हुई।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई। कार जोधपुर से नागौर की ओर जा रही थी,जबकि ट्रक नागौर से जोधपुर की दिशा में आ रहा था। टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही बावड़ी की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

एम्बुलेंस कर्मियों ने कार में फंसे नागौर जिले के फिड़ौद गांव के पूर्व सरपंच इन्द्र चंद पुत्र सुखदेवराम और उनकी प्रियंका को बाहर निकाला और बावड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

परीक्षा देकर लौट रहा था, कार की टक्कर से छात्र घायल
जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर धीरपुरा में एक स्कूली छात्र को कार ने टक्कर मार दी। यह घटना गुरुवार को तब हुई जब छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौट रहा था। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार धीरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र गोपाल (12) पुत्र महेंद्र अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर घर जाने के लिए सडक़ पार कर रहा था।इसी दौरान रामदेवरा से बाबा के दर्शन कर लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

विद्यालय के शिक्षक तुरंत उसे बालेसर सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सेखाला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts: