केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन।जोधपुर केंद्रीय कारागार में जेल प्रशासन की तरफ से बुधवार शाम को तलाशी अभियान चलाया गया। एक वार्ड के शौचालय के रोशनदान में की-पेड मोबाइल फोन मिला। अज्ञात शख्स के खिलाफ अब रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई। फोन में सिम नहीं लगी है।
महिला की फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने का आरोप
रातानाडा पुलिस के अनुसार केंद्रीय कारागार के प्रहरी दशरथ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बुधवार की शाम को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया। तब वार्ड नंबर 3 में बने शौचालय के रोशनदान को चैक किया गया,जहां पर एक कीपेड फोन मिला। यह फोन किसका था, इस बारे में पता नहीं चल पाया। फोन में सिमकार्ड नहीं लगा है। रातानाडा पुलिस ने अब आगे की पड़ताल कर रही है।
