अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित।कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के एक प्रकरण में सात महिने से फरार चल रहे अभियुक्त को पकड़ा है। आरोपी टॉप में चयनित अपराधी था। उसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मामले में 651 टन अवैध बजरी का स्टाक पहले ही जब्त कर लिया था।
कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार
थानाधिकारी डॉ.हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टॉप टेन में चयनित आरोपी लूणी के धुंधाड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र भीमाराम पटेल को गिरफ्तार किया गया है। वह सात माह से वांटेड चल रहा था।
