स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली

एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली। नर्सेज के विभिन्न घटकों ने सामूहिक रूप से यूटिवी नर्सेज,संविदा नर्सेज,निविदा नर्सेज एवं पैरामेडिकल अस्थायी कर्मचारियों ने स्थाईकरण की मांग को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। अपनी मांगों को एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

रैली संयोजक राहुल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रैली में जोधपुर के सैकड़ों नर्सेज सहित आसपास के जिलों बाड़मेर,पाली, जैसलमेर,नागौर सहित जोधपुर संभाग के नर्सेज ने भाग लिया। रैली निकालकर जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को नर्सेज के 12 हजार एवं पैरामेडिकल के 4 हजार पदों पर मेरिट एवं बोनस के आधार पर स्थाई भर्ती निकालने की मांग की।

घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न अस्पताल नर्सेज की कमी से जूझ रहे हैं जिससे यहां आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है जबकि प्रदेश में हजारों की संख्या में बेरोजगार नर्सेज एवं पैरामेडिकल हैं। संविदा पर,निविदा पर,अस्थायी तौर पर सैकड़ों नर्सेज कार्यरत हैं। उनके कार्य अनुभव को देखते हुए उन्हें स्थायी किया जाना अत्यंत आवश्यक है। नर्सेज नेता जगदीश जाट ने बताया कि जब तक सरकार खुद के बजट में की गई घोषणा को धरातल पर नहीं उतारती आंदोलन जारी रहेगा।

Related posts: