Doordrishti News Logo

रेलवे स्टेशन के बाहर युवक को रोककर क्लिप से हमला,जख्मी हुआ

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे स्टेशन के बाहर युवक को रोककर क्लिप से हमला,जख्मी हुआ। शहर रेलवे स्टेशन के बाहर चाय के ढाबे के पास में एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट की गई। युवक पर लोहे के क्लिप से हमला किया गया,जिससे वह जख्मी हो गया। पीडि़त ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हमले का कारण बिना वजह बताया गया। फिलहाल पुलिस ने जांच आरंभ की है।

दो सूने मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर 20 लाख के आभूषण और नगदी चुराई

बनावतों का बास सदर कोतवाली निवासी हर्षित गोस्वामी पुत्र अशोक गोस्वामी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह रविवार को रेलवे स्टेशन के बाहर एक चाय के ढाबे पर बैठा था। जब वह जाने लगा तब बंटी और उसके साथ आए अन्य रास्ता रोका और मारपीट की। उस पर लोहे के क्लिप से हमला किया गया जिससे वह जख्मी हो गया। क्लिप के वार से उसके हाथ और मुंह पर घाव लगा। सरदारपुरा पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

Related posts: