मार्स एजेंसी से चोर 3.70 लाख की नगदी के साथ लेपटॉप चुरा ले गए
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मार्स एजेंसी से चोर 3.70 लाख की नगदी के साथ लेपटॉप चुरा ले गए। शहर के पाल रोड स्थित खेमे का कुआ स्थित श्मशान रोड पर एक मार्स एजेंंसी में 16-17 नवंबर की रात को चोरी हो गई। अज्ञात चोर वहां से 3.70 लाख की नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर एवं लेपटॉप आदि सामान चोरी कर ले गए। घटना के संबंध में देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि अरिहंत अयाति निवासी राहुल मेहता पुत्र जगदीश माहेश्वरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी मार्स एजेंसी नाम एक कार्यालय पाल रोड खेमे का कुआं स्थित श्मशान रोड पर है। जहां पर 16-17 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर 3.70 लाख की नगदी,सीसीटीवी कैमरे,डीवीआर और लेपटॉप आदि सामान चोरी कर ले गए।
बाथरूम धोते अर्थिंग से करंट लगने पर युवती की मौत
थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार चोरी गई नगदी मेें ज्यादातर चिल्लर और छुटे रुपए बताए गए हैं। एजेंसी में महंगी सिगरेट भी रखी हुई थी, जिसे चोर अपने साथ नहीं ले गए। घटना के संबंध में गहनता से चोरों का पता लगाया जा रहा है।
