संप्रेक्षण व किशोर गृह में कौशल प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण
उन्नयन कार्यक्रम संपन्न
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संप्रेक्षण व किशोर गृह में कौशल प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता एवं न्यायाधीश विजय बिश्नोई ने राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह मगरा पूंजला में नवनिर्मित कौशल प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग,न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह,न्यायाधीश रेखा बोराणा एवं यूनिसेफ राजस्थान के राज्य प्रमुख ऋषभ हेमानी थे।
इस अवसर पर बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित उन्नयन कार्यक्रम में देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों तथा बालिका गृह एवं नारी निकेतन की बच्चियों के लिए राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम द्वारा कुकिंग कोर्स,संभली ट्रस्ट द्वारा सिलाई प्रशिक्षण,सॉफ्टटेक कंप्यूटर द्वारा बेसिक ग्राफिक डिजाइन,स्ट्राइव फाउंडेशन द्वारा बैग मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता ने कहा कि समाज की विषम परिस्थितियों की वजह से कुछ बच्चे बाल संरक्षण संस्थानों में आते हैं,हमारी यह जिम्मेदारी है कि उन बच्चों को स्वावलंबी बनाकर पुनः समाज की मुख्य धारा में जोड़ना चाहिए।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश विजय बिश्नोई ने कहा कि द्देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को सुयोग्य बनाकर उनके भविष्य के निर्माण में बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की सराहनीय भूमिका है।
राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को नई आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाना चाहिए।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह सदस्य किशोर न्याय समिति ने दिया।न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, जस्टिस मनोज कुमार गर्ग अध्यक्ष किशोर न्याय समिति ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। न्यायाधीश रेखा बोराणा ने आभार व्यक्त किया।
बाल संरक्षण की दिशा में राज्य के 24 जिलों तक पहुंच कर बाल संरक्षण संस्थानो के निरीक्षण के साथ ही आवश्यक सुधार एवं नवाचार करवाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता एवं न्यायाधीश विजय बिश्नोई ने राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति अध्यक्ष जस्टिस मनोज कुमार गर्ग का सम्मान किया।
घूमर फेस्टिवल:19 नवम्बर को प्रदेशभर में एक साथ होगा आयोजन
इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कुलदीप माथुर,न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित,न्यायाधीश सुनील बेनीवाल, न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित, न्यायाधीश संदीप शाह,न्यायाधीश बलजिंदर सिंह संधू,राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल चंचल मिश्रा प्रमुख,सचिव मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार सिंह,शैलेंद्र व्यास,ओम प्रकाश शर्मा,राजीव चौधरी,रणबीर सिंह मिर्धा,सीमा मेवाड़ा,बृजेंद्र रावत,तोषिता मालानी बालकृष्ण कटारा,अभिषेक कुमार,अजय शर्मा, अमित कुमार,बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक दिलबाग सिंह उपस्थित थे।
