विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज।विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर बीकेएस चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा।
बेटा मुंबई गया दोस्त ने मोबाइल चुराकर 4.21 लाख निकाले
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ दिनेश पाल सिंह ने बताया कि यह शिविर शास्त्री नगर,बी-19 स्थित ट्रस्ट कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। शिविर में मधुमेह एवं आंखों से संबंधित विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी।
प्रतिभागियों को मधुमेह की रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परामर्श एवं जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक टीम द्वारा मरीजों की जांच के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय भी बताए जाएंगे।
