चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी फिर से गिरफ्तार

चोरी के आभूषण खरीदने वाला सुनार भी पकड़ा गया

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी फिर से गिरफ्तार। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने नकबजनी के एक प्रकरण में पूर्व में पकड़े गए आरोपी को फिर से गिरफ्तार किया है। उसने चोरी के आभूषण जिस सुनार को बेचे थे,उसे भी पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि नकबजनी के आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ मोगली उर्फ चंदू को पकड़ा गया। गत 6 सितंबर को ईश्वरलाल पुत्र सोहनलाल जागिड़ की तरफ से घर में चोरी की रिपोर्ट दी गई थी। उसके घर से रामनवमी कान की जोङ़ी के साथ सोने की (15 तोला) 2 जोङी रखड़ी सेट सोने के (6 तोला) 4 कंगन सोने के (8 तोला) 1 पेन्डल सेट,कान के टॉप्स, पांच अंगूठी,1 लाख 80 हजार रुपए और 20 जोङ़ी चांदी की पायल, चांदी की गाय,चांदी का हाथी,सोने की चेन,चांदी की तुलसी,लोटा, कंगन,चांदी का गले का सेट,दो हाथ घङी जेन्टस आदि चोरी कर ले गए।

पुलिस की टीम ने भूरटिया पेट्रोल पंप वाली गली नंबर 10 निवासी आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ मोगली उर्फ चन्दू पुत्र भैराराम को गिरफ्तार किया। उसने चोरी के आभूषण परिहार नगर भदवासिया निवासी लक्ष्मण सोनी पुत्र हंसराज सोनी को बेचना बताया,जिस पर सुनार को भी पकड़ा गया। आरोपी से करीब 25 तोला सोने के आभूषण व सवा किलो चांदी के आभूषण को बरामद किया गया। आरोपी लक्ष्मण सोनी को पूर्व में भी बनाड़ पुलिस ने चोरी का माल खरीदे जाने पर पकड़ा था। पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल रतना राम,कांस्टेबल मंगतूराम एवं दिनेश आदि शामिल थे।

Related posts: