निजी स्कूल संचालक ने घर में फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),निजी स्कूल संचालक ने घर में फंदा लगाकर दी जान।शहर के शेरे विलास एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाले निजी स्कूल संचालक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल सुसाइड नोट मिलने से भी पुलिस ने इंकार किया है।
अधिकरण के आदेश को उच्च न्यायालय ने किया खारिज,रिट स्वीकार
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि सुभाष एंक्लेव एयरफोर्स एरिया में शेेरे विलास में अपने घर में निजी स्कूल संचालक 51 साल के अखंड प्रतापसिंह ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया, मगर डॉक्टर ने चैक कर मृत बता दिया। थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। कमरें से सुसाइड की बात से उन्होंने इंकार किया। इस बारे में मृतक की पत्नी विनीता सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। फिलहाल मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
