Doordrishti News Logo

बोम्बे मोटर्स पर निजी बस में तोड़फोड़ करने और बंधी मांगने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

  • बस चालक ने दी थी रिपोर्ट
  • पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बोम्बे मोटर्स पर निजी बस में तोड़फोड़ करने और बंधी मांगने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार। शहर के बॉम्बे मोटर सर्किल पर एक निजी बस में तोडफ़ोड़ करने व बंधी मांगने के तीन आरोपियों को प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने बताया कि ग्राम नानणियाई,जिला जैसलमेर निवासी रोशन खां पुत्र उमरदीन ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह स्वागत ट्रेवल्स तथा महादेव ट्रेवल्स में ड्राइवर का काम करता है। गत सात नवंबर को जैसलमेर से बस लेकर रवाना हुआ था। बोम्बे मोटर चौराहा पर उमराव खां पेट्रोल पम्प के सामने बस लेकर पहुंचा तब अचानक तीन आदमी आए जिनमें से एक के हाथ में सरिया और दूसरे के हाथ में पत्थर व ईंटे थी। उन्होंने आते ही बस पर पत्थर व ईंटे मार कर शीशे फोड़ दिए। उन्होंने शराब के लिए रुपए मांगे और कहा कि इस रुट पर अगर शान्ति से बस चलानी हैं तो हमें हर महीने आठ हजार रुपए बंधी देनी पड़ेगी। वरना इस रुट पर बस नही चलने देंगे।

जोधपुर रेल मंडल के दो लोको पायलटों को डीआरएम ने किया सम्मानित

शेरगढ़ में होने की संभावना पर पकड़ा गया 
पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और थाना स्तर पर टीम का गठन किया। इस पर पता चला कि प्रकरण में वांछित आरोपी शेरगढ़ क्षेत्र में होने की प्रबल संभावना है, जिस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा उनको शेरगढ़ में तलाश कर दस्तयाब किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी गांव खिरजा,पुलिस थाना शेरगढ़ निवासी दशरथ सिंह उर्फ जसवन्त सिंह उर्फ जस्सु पुत्र धनसिंह,धौलासर राजमथाई,पुलिस थाना फलसूण्ड, जिला जैसलमेर निवासी उगमसिंह पुत्र अमरसिंह और उमराव खां पेट्रोल पंप के पीछे,मजदूर कॉलोनी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर निवासी मोहसिन पुत्र मोहम्मद रशीद को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts: