जोधपुर, नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए शहर में पैदल भ्रमण कर कोविड गाइड लाइन की उल्लंघन करने वाली दुकानों को सीज किया तथा बगैर मास्क राह चल रहे लोगों का चालान किया डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़ा में लोगों को खरीदारी के लिए निश्चित समय अवधि तक छूट प्रदान की है।

Police removed road march, seized shops open by violation of guide line

उसके बाद खुली दुकानों को सील किया जा रहा है और पुलिस द्वारा सख्ती से इसकी पालना भी करवाई जा रही है। जोधपुर नगर निगम उत्तर आयुक्त ने बताया कि आमजन को किराना सब्जी दूध के लिए सुबह 6:00 से 11:00 तक दुकान से खरीदारी करने की छूट दे रखी है। उसके बाद खुली दुकानों को सीज किया जा रहा है।