किशोरी को तंग और परेशान करने का आरोप,छेड़छाड़
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),किशोरी को तंग और परेशान करने का आरोप, छेड़छाड़।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 में एक किशोरी को तंग और परेशान करने के साथ छेड़छाड़ की गई। उस पर दोस्ती के लिए शारीरिक एवं मानसिक दबाव बनाया गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। घटना 4 नवंबर की बताई जाती है।
श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ मन्दिर में श्रद्धा से मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 8 में रहने वाली एक बालिका के परिजन की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि आरोपी उसकी बच्ची को आए दिन परेशान करता है। उस पर शारीरिक एवं मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। आरोपी ने 4 नवंबर की रात को उससे छेड़छाड़ की और पीछा करता है। जांच थानाधिकारी सोमकरण की तरफ से की जा रही है।
