सेवानिवृत सैन्यकर्मी के सूने मकान के टूटे ताले 1.70 लाख की नगदी व आभूषण चोरी
-एक कार्यालय में भी चोरों ने सेंध लगाकर लेपटॉप और नगदी चुराई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सेवानिवृत सैन्यकर्मी के सूने मकान के टूटे ताले 1.70 लाख की नगदी व आभूषण चोरी। कमिश्ररेट के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हुई। बनाड़ इलाके में सेवानिवृत सैन्यकर्मी के मकान से चोर 1.70 लाख की नगदी और जेवरात चोरी कर गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में कार्यालय से 30 हजार की नगदी और लेपटॉप चुराया गया।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि बसंत विहार बनाड़ निवासी किशनाराम पुत्र प्रेमाराम सैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे सेना से सेवानिवृत है। 31 अक्टूबर को वह अपने भतीजों की शादी में पैतृक गांव कपूरिया गए थे। 5 नवंबर को किसी काम से लौटे तो पता लगा कि घर के ताले टूटे है। चोरों ने अलमारी बक्सों से सामान बाहर निकाल कर बिखेर दिया और वहां से 1.70 लाख केश के साथ आभूषण चोरी कर ले गए। चुराए गए आभूषणों के बारे में जिक्र नहीं किया गया है।
आईआईटी जोधपुर व बीएसएफ मिलकर विकसित करेंगे अत्याधुनिक स्वदेशी सुरक्षा तकनीकें
बनाड़ थाने के एसआई राजूराम की तरफ से जांच की जा रही है।
दूसरी तरफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 23/92 में रहने वाले सवाईलाल पुत्र पुखराज जैन ने रिपोर्ट दी कि उसका एक कामकाजी कार्यालय शोभावतों की ढाणी स्थित वर्धमान नगर में है। जहां पर 3-4 नवंबर की रात को चोरों ने ताले तोडक़र सेंध लगाकर वहां से 30 हजार की नगदी और लेपटॉप और जरूरी सामान चोरी कर ले गए। चौहाबो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
