Doordrishti News Logo

ट्रक से उतर कर सड़क पार करते व्यक्ति को बोलेरो ने कुचला,मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ट्रक से उतर कर सड़क पार करते व्यक्ति को बोलेरो ने कुचला,मौत। शहर के अंदरूनी क्षेत्र सिवांची गेट गड्डी में ट्रक से उतरने के बाद एक व्यक्ति को बोलेरो के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खुद बोलेरो का चालक अस्पताल लेकर गया,मगर बाद में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अग्रिम जांच आरंभ की है।

बावड़ी में बारूद में चिंगारी से लगी आग से ब्लास्ट 13 से ज्यादा लोग झुलसे,छर्रे लगे

प्रतापनगर सदर थाने के हैड कांस्टेबल पेमाराम ने बताया कि डांगियावास के रूडक़ली का रहने वाला 48 वर्षीय पप्पाराम पुत्र थानाराम विश्रोई 2 नवंबर को अपनी ट्रक लेकर सिवांची गेट गड्डी की तरफ आया था। यहां ट्रक से उतरने के बाद वह सडक़ पार कर रहा था, तब किसी बोलेरो कैंपर के चालक ने चपेट में लिया। हादसे में पप्पाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। खुद बोलेरो का चालक उसे बाद में अस्पताल लेकर पहुंचा। मगर पप्पाराम की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके भाई जंवरीलाल विश्रोई ने बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: