वाहन चोर गैंग पकड़ा दो शातिर गिरफ्तार चोरी की 13 बाइक जप्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),वाहन चोर गैंग पकड़ा दो शातिर गिरफ्तार चोरी की 13 बाइक जप्त। सूरसागर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ा है। उनके कब्जे से चोरी की 13 मोटर साइिकलें बरामद की है।
थानाधिकारी हरीश चन्द्र सोलंकी ने बताया कि शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए रोकथाम व संदिग्ध लोगों पर निगरनी हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने निगरानी के दौरान थाना क्षेत्र के गांव मणाई से संदिग्ध न्यू संजय नगर कच्ची बस्ती मदीना मार्ग भट्टा बस्ती निवासी मो.इमरान पुत्र मो. अनवर और जुगतसिंह नगर बालरवा पुलिस थाना मथानिया निवासी मेघाराम पुत्र भगवानाराम बावरी को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ की गई तब बाइक चोरी करना बताया।
हत्या प्रयास व फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा
यहां से चुराई गई गाडिय़ां बरामद
आरोपियों से उदयमंदिर व रातानाडा,रिया पीपाड़ शहर, जोधपुर ग्रामीण,जयपुर व अजमेर में अलग अलग जगहों से चोरी की गई कुल 13 वारदातें स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही व कब्जे से चोरी की कुल 13 मोटर साइकिलें जब्त की गई। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबध में पूछताछ की जा रही है।
