मारवाड़ कला सम्मान समारोह बुधवार को

संस्कार भारती जोधपुर का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मारवाड़ कला सम्मान समारोह बुधवार को।
संस्कार भारती जोधपुर जिला की ओर से मारवाड़ कला सम्मान समारोह बुधवार को 5 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 50 कलाकार मारवाड़ के युवा कला साधक सम्मेलन में भाग लेंगे। आमंत्रित कला साधक अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर कला साधना में जुटे हुए हैं।

संस्कार भारती के प्रान्त महामंत्री पूनमचंद सुथार ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्रों में होगा,जिसमें प्रथम सत्र में जोगेश्वर जी गर्ग,मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार व वरिष्ठ साहित्यकार हरी दास व्यास होंगे। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता युवा चेतना के प्रमुख पंकज कुमार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख होंगे।

प्रत्यक्ष महावीर मंदिर में दिव्य अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न

दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में निंबा राम, क्षेत्रीय प्रचारक रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनवर खान व राजस्थान अंचल के वरिष्ठ लोक गायक महेशा राम होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी एवं संस्कार भारती प्रांत अध्यक्ष जितेंद्र जालौरी करेंगे।

Related posts: