प्रत्यक्ष महावीर मंदिर में दिव्य अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
बालाजी को लगाया 251 व्यंजनों का भोग
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रत्यक्ष महावीर मंदिर में दिव्य अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न। सिवांची गेट स्थित श्रीप्रत्यक्ष महावीर मंदिर में मंगलवार को भक्तों के सहयोग से दिव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और बालाजी के दिव्य दर्शन कर अन्नकूट महोत्सव का लाभ उठाया।
दिव्य श्रृंगार और भोग मंदिर के सेवादार लोकेन्द्र वैष्णव ने जानकारी दी कि अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर हनुमानजी को चोला,सिंदूर चढ़ाया गया। उनका पुष्प मालाओं से श्रृंगार किया गया। बालाजी को 251 प्रकार के विविध व्यंजनों का महाभोग अर्पित किया।
पुष्कर मेले के लिए अजमेर-पुष्कर के बीच चलेंगी अनारक्षित ट्रेनें
उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।महाआरती के पश्चात भक्तों में अन्नकूट की प्रसादी का वितरण किया गया। अन्नकूट महोत्सव और प्रसादी वितरण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
