करोड़ों की ठगी करने वाला बुलियन व्यापारी गिरफ्तार
- फर्म का ना तो रजिस्ट्रेश न ही जीएसटी नंबर
- व्यापारियों से 126 किलो चांदी, 3 किलो सोना और 6.90 करोड़ की ठगी
- दीपावली पर मुनाफे का झांसा देकर हुआ था सोना-चांदी और रुपए लेकर हुआ था फरार
- अब पकड़ा गया
जोधपुर,(दूरदृष्टीन्यूज),शहर में करीब दो दर्जन से अधिक ज्वैलर्स के साथ करोड़ों की ठगी कर फरार हुए बुलियन व्यापारी शब्बीर अली को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दीपावली से पहले इन सभी ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए और सोना और चांदी लेकर भागा था। आरोपी बीकानेर का रहने वाला है और जोधपुर में घोड़े का चौक स्थित कादरी बुलियन एंड गोल्ड टेस्टिंग नाम से कारोबार करता था।
मामले में सबसे पहले आरके ज्वैलर्स के मनीष शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शब्बीर उनसे 4.30 करोड़ रुपए नकद व अन्य ज्वेलर्स से 3 किलो सोना और 100 किलो से अधिक चांदी लेकर फरार हो गया था। आरोपी द्वारा करीब 13-14 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने का अनुमान है। व्यापारियों ने बताया कि शब्बीर पिछले कई सालों से बुलियन ट्रेडिंग में सक्रिय था और मार्केट में भरोसे का माहौल बना चुका था।
हर साल की तरह इस बार भी उसने दीपावली सीजन के लिए बड़े सौदों का लालच दिखाकर निवेश और धातु सप्लाई की रकम जुटाई लेकिन सप्लाई के दिन दुकान बंद करके वह परिवार सहित फरार हो गया। इसके बाद घोड़े का चौक इलाके के कई व्यापारियों ने एक साथ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
भागता फिरा,आखलिया चौराहा के पास से दस्तयाब
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की क्राइम स्पेशल टीम और सदर बाजार पुलिस को लगाया गया। आरोपी के जैतारण,बीकानेर, उदयपुर,अहमदाबाद,सिरोही और माउंट की तरफ भागने के इनपुट मिले। जिस पर पुलिस टीम को लगाया गया। मगर वह जोधपुर में ही आखलिया चौराहा के पास में पकड़ा गया।
आपसी रंजिश में शादी से लौट रहे युवक पर तड़के कातिलाना हमला
फर्म भी फर्जी,न रजिस्ट्रेशन न ही जीएसटी नंबर लिए
आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि उसने अपनी फर्म कादरी गोल्ड टेस्टिंग का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा रखा था। उसने टैक्स से बचने के लिए जीएसटी नंबर भी नहीं ले रखा था। केवल रोकड़ में ही काम करता था।
126 किलो चांदी,तीन किलो सोना और 6.90 करोड़ की ठगी
अब तक जांच में सामने आया कि उसने दो दर्जन से ज्यारा सरार्फा कारोबारियों से 126 किलो चांदी,3 किलो सोना और 6.90 करोड़ की ठगी की है। जो तकरीबन 13-14 करोड़ के आस पास है।
यहां प्रतापनगर में रहता था
पकड़ा गया आरोपी शब्बीर अली पुत्र लियाकत अली मूल रूप से बीकानेर के सियाराम की गुफा हाल प्रतापनगर जगदंबा कॉलोनी में रहता था।
कई व्यापारियों को ठग चुका
पुलिस को शक है कि शब्बीर के साथ कुछ अन्य ट्रेडर्स भी शामिल हो सकते हैं। एसीपी मंगलेश चुंडावत ने बताया फिलहाल आरोपी से पूछताछ जा रही है। इसके बाद इस मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस को अंदेशा है कि उससे और भी ठगी मामलों का पर्दाफाश हो सकता है। शब्बीर अली करीब 5-6 साल से यहां मार्केट में काम कर रहा था। इससे व्यापारियों में उसका भरोसा बना हुआ था।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
सदर बाजार थानाधिकारी माणक राम,सीएसटी के एएसआई श्याम सिंह,साइबर सैल के एएसआई राकेशसिंह,सीएसटी के हैडकांस्टेबल गिरधारी सिंह,महेशचंद एवं कांस्टेबल थानाराम आदि शामिल थे।
