आपसी रंजिश में शादी से लौट रहे युवक पर तड़के कातिलाना हमला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आपसी रंजिश में शादी से लौट रहे युवक पर तड़के कातिलाना हमला। शहर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार की तडक़े दो दोस्तों पर कुछ लोगों ने चाकू आदि हथियारों से लैस होकर हमला किया। एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे मरा समझ कर आरोपी भाग गए। घटना को लेकर नागौरी गेट थाने में रिपोर्ट दी गई है। नामजद हमलावरों की अब तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद अथवा रंजिश का माना रहा है।
खेतानाडी मण्डोर रोड के रहने वाले अदनान पुत्र अकरम ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह गुरुवार की तडक़े 4 से 4.30 बजे के मध्य अपने दोस्त इदरिश के साथ अन्य दोस्त सोहेल जो उदयमन्दिर में रहता है उसकी शादी में होकर आ रहे थे। दोनों जब शाह मसीउल्लाह ईदगाह के पास पहुंचे वहां अपनी गाडी खड़ी कर पैदल घर की तरफ जा रहे थे।
नाना-नानी निवास के पास पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद आफताब, अज्जू,सोहेल उर्फ थोरा,साहिल चौहान,शाहरूख,सईद,वाजिद व उसके साथ अन्य चार-पांच लडक़े और भी थे जो लोग इदरिश को जान से मारने की नीयत से वहां छुपकर बैठे थे। आफताब के पास पिस्टल थी व अन्य लोगों के हाथी में लोहे के सरिये पाइप,चेनरोट के किरें व चाकू थे। इन लोगों ने एक राय होकर हमला बोल दिया। तब इदरिश वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगा तब सोहेल चौहान ने इदरीश को पकड़ कर मारने की कोशिश की।
इदरीश वहां से भाग गया। तब कुछ लोग उसके पीछे जान से मारने के लिए भागे और तब आफताब ने मुझ परिवादी को पकड़ लिया और मेरे साथ झगड़ा किया तथा आफतब व अन्य लोगों ने कहा कि इसे जान से खत्म कर दो।
साइबर ठगी: शिकायत पर पुलिस ने 88 हजार कराए होल्ड,61 हजार रिफंड कराए
शाहरूख ने मेरे पेट में चाकू मारा व सोहिल उर्फ थोर ने मेरे पैर पर लोहे के पाइप से मारपीट की। चाकू मारने से मेरा पेट फट गया और खून बाहर आने लग गया तथा में नीचे गिर गया। बाद में आरोपी इदरिश के पीछे भागे मगर वह भाग निकला। परिवादी अदनान ने जैसे तैसे घर पहुंच कर बात बताई। इस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने प्रकरण में अब आरोपियों की तलाश आरंभ की है।
