साइबर ठगी: शिकायत पर पुलिस ने 88 हजार कराए होल्ड,61 हजार रिफंड कराए
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),साइबर ठगी: शिकायत पर पुलिस ने 88 हजार कराए होल्ड,61हजार रिफंड कराए। जोधपुर ग्रामीण में शातिर द्वारा एक व्यक्ति को इंवेस्टमेंट के नाम पर डबल मुनाफा का झांसा देकर 88 हजार रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर के खातों में गए रुपयों को होल्ड करवा दिया। शातिर ने टेलीग्राम एप पर रुपए डबल करने का झांसा दिया था। पीडि़त का 61,057 रूपए रिफंड भी करवा दिए गए।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि फ्रॉडस्टर द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम ग्रुप में इन्वेस्टमेन्ट कर पैसे डबल करने का झांसा देकर परिवादी के साथ 88 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। साइबर सैल ग्रामीण द्वारा कार्रवाई करते हुए राशि को होल्ड करवाया। बाद में पीडि़त को 61,057 रुपये की राशि जरिये कोर्ट ऑर्डर वापिस रिफण्ड करवाई गई। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। इसमें बिलाड़ा निवासी कल्याण सिंह शिकायत दी थी।
