युवक का रास्ता रोककर मारपीट, मोबाइल व रुपए छीन कर भागे

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक का रास्ता रोककर मारपीट, मोबाइल व रुपए छीन कर भागे।शहर के राइका बाग स्टेशन के समीप एक युवक को बदमाशों ने रास्ता रोक कर मारपीट की। उसका मोबाइल और रुपए छीन कर भाग गए। पीडि़त ने अब उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अज्ञात शख्स की तलाश कर रही है।

बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर दुकारदार गिरफ्तार

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि चोढ़ा पीपाड़शहर के रहने वाले चक्रवर्ती सिंह पुत्र गजेंद्रसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह राइका बाग रेलवे स्टेशन के समीप से निकल रहा था। तब कुछ बदशामों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसके मोबाइल व रूपए छीन कर ले गए। मामले में जांच हैड कांस्टेबल सोहन सिंह की तरफ से की जा रही है।