प्रधानमंत्री ने किया ₹42,000 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ

  • जोधपुर में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित
  • किसानों में उत्साह की लहर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रधानमंत्री ने किया ₹42,000 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि विकास एवं किसान कल्याण से जुड़ी ₹42,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया।

इस अवसर पर जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में किसान,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री का प्रेरक उद्बोधन सुना और उनके दूरदर्शी नेतृत्व व किसान हितैषी दृष्टिकोण की सराहना की।

कृषि क्षेत्र को नई दिशा देगी प्रधानमंत्री की पहल
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ की गई यह ऐतिहासिक पहल कृषि क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण,आत्म निर्भरता और नवाचार को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी,उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

मरुधर एक्सप्रेस 35 दिनों तक तीन घंटे देरी से चलेगी

पीएम धन-धान्य कृषि योजना से राजस्थान के कृषकों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री की नई ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ के अंतर्गत राजस्थान के आठ जिलों को शामिल किया गया है। इस योजना से कृषक भाइयों को आधुनिक तकनीक, उन्नत संसाधनों और नवीन कृषि अवसरों का लाभ प्राप्त होगा। इससे प्रदेश के किसानों की समृद्धि और कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,ज्योति ज्यानी,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार,कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण गढ़वाल सहित अन्य अधिकारी, कृषक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।