विधार्थियों को दी सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व रख रखाव की जानकारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),विधार्थियों को दी सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व रख रखाव की जानकारी।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के जन जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत प्रगतिशील उच्च प्राथमिक विधालय,नाथों की बगिची के पास जोधपुर में परियोजना कार्यों में जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रूडिप अधीक्षण अभियंता शिवराम सोनी के मार्ग दर्शन में किया गया।

इसमें छात्र छात्राओं को परियोजना के तहत हो रहे कार्यों के बारे मे जानकारी दी। सीवरेज प्रणाली के सही क्रियान्वयन,बेहतर उपयोग व सुचारू रूप मे संचालन के बारे मे बताया। रूडिप कैंप युनिट से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने चर्चा करते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को सीवरेज लाईन में प्रवाहित नहीं करना चाहिए। इससे लाईनें अवरुद्ध हो जाती हैं जिससे घरों के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन

रसोई व स्नान घर के जल निकासी स्थान पर जालियां अवश्य लगानी चाहिए। वर्षा जल को सीवरेज प्रणाली से नहीं जोडा जाये। व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि नियमित स्नान करना, नाखून काटना व खाना खाने से पहले हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोना तथा अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए। एएसडी धीरेन्द्र वैष्णव ने शहर में रूडिप परियोजना के तहत हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी व बच्चों से आग्रह किया कि वे प्राप्त जानकारी अपने घर पर जाकर अवश्य साझा करें।

प्रधानाध्यापक बेबी बानों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता बढती है। चर्चा में अध्यापक अनिल सिंह,नरेश व्यास, अध्यापिका सुनीता पचार ने भाग लिया व संवेदक फर्म मैसर्स ईगल ईन्फ्रा आउटरीच टीम से लक्ष्मि सैनी, कमलेश कुमार ने सहयोग किया।