दासंदीप टाक मेडिसन विभागाध्यक्ष नियुक्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ संदीप टाक मेडिसन विभागाध्यक्ष नियुक्त। डॉ सम्पूर्णानंद आर्युविज्ञान महाविधालय के मेडिसन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संदीप टाक को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डॉ सम्पूर्णानंद आर्युविज्ञान महाविधालय जोधपुर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ बीएस जोधा ने जारी किये आदेश में बताया कि चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग,राजस्थान सरकार के परिपत्र क्रमां प 1(5) एमई/ग्रुप 1/2022 दिनांक 21 फरवरी 2023 की अनुपालना में डा. संदीप टाक वरिष्ठ आचार्य को 1 अक्टूबर से आगामी दो वर्ष की अवधि तक जनरल मेडिसन विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पहल के तहत तहत लगाया रक्तदान शिविर
डॉ संदीप टाक ने आज अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि मेडिसन विभाग के वरिष्ठ आचार्य के शोधपत्र कई राज्य,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमीनार में वाचन और जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।