क्षेत्र व देश के अमन चैन के लिए आदर्श नगर में हुआ सामूहिक हवन

जोधपुर(डीडीन्यूज),क्षेत्र व देश के अमन चैन के लिए आदर्श नगर में हुआ सामूहिक हवन।शारदीय नवरात्रा की अष्टमी पर मंगलवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 20-E के आदर्श नगर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। कॉलोनी के समस्त निवासियों में अधिकाशं ने जोड़े सहित हवन में आहुतियां दी।

 

मंदिर के पुजारी रमेश श्रीमाली ने बताया कि प्रातः 11बजे से मंदिर में देवी माता की पूजा कर हवन किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने हवन में बढ़चढ़ का भाग लिया। उन्होंने बताया कि पूर्णाहुति के बाद देवी माता की सामूहिक आरती की गई। नवरात्रा की इसी कड़ी में सायं आरती के बाद गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

278 संदिग्ध वाहन चेक किए राजकोप ऐप पर 125 व्यक्तियों का फोटो मिलान

डांडिया रास में क्षेत्र के सभी बच्चे, महिलाएं और पुरुष उत्साह से भाग ले रहे हैं। डांडिया रास के लिए तीन ग्रुप बनाए गए हैं,डांडिया पांडाल में आकर्षक सजावट की गई है और विद्युत रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डांडिया में शिरकत करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts: