पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोपी पटवारी गिरफ्तार
एसीबी ने कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया
जोधपुर(डीडीन्यूज),पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोपी पटवारी गिरफ्तार। करीब साल महीना पुराने जैसलमेर जिले में दो तहसीलदारों द्वारा पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक अन्य सह आरोपी तत्कालीन पटवारी को पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए।
एसबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिह राठौड़ ने बताया कि गत 17 फरवरी को एसीबी जयपुर और जोधपुर ने संयुक्त कार्रवाई कर जैसलमेर जिले के भणियाणा में 15 लाख रुपए रिश्वत लेने परभणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी व फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। सोलर प्लांट की कम्पनी के लिए दो जमीनों का नामांतरण खोलने, रजिस्ट्री व पैमाइश करवाने के बदले महिला तहसीलदार ने 60 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।
तहसीलदार सुमित्रा को 15 लाख रुपए देते पकड़ा। उसके कब्जे से रिश्वत के 15 लाख रुपए जब्त किए गए। इस राशि में से पांच लाख रुपए उसने फतेहगढ़ तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा की खातिर लिए थे। शिवप्रसाद शर्मा नायब तहसीलदार थे और उनके पास फतेहगढ़ तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार थे।
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिह राठौड़ को सौंपा गया था। पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन एवं उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में जारी अनुसंधान के दौरान इसी मामले में परिवादी से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने के अन्य सह आरोपी तत्कालीन पटवारी सांगड तहसील फतेहगढ़ हनुमानराम के विरूद्ध अनुसंधान में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर उसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।