म्यूल अकाउन्ट धारकों के खिलाफ पूरे कमिश्नरेट में चलाया अभियान 13 गिरफ्तार
चार थानों की पुलिस ने लाखों का ट्राजेक्शन का लगाया पता
जोधपुर(डीडीन्यूज),म्यूल अकाउन्ट धारकों के खिलाफ पूरे कमिश्नरेट में चलाया अभियान 13 गिरफ्तार।साइबर ठगों को किराये पर खाता उपलब्ध करवाने वाले म्यूलअकाउन्ट धारकों के खिलाफ पुलिस ने पूरे कमिश्नरेट में अभियान चला रखा है। रविवार को लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में छह आरोपियों को पकड़ा। इसमें प्रतापनगर,बासनी व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा एवं एसीपी प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा के निर्देशानुसार प्रतापनगर थानाधिकारी गोविन्द व्यास के नेतृत्व में म्यूल अकाउंट खाताधारकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसमें लालच में आकर चार युवकों ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाया।
साइबर ठगों द्वारा लगभग सवा करोड़ रुपए की राशि का फ्रॉड किया गया,जिसमें से डेढ़ लाख रुपए म्यूल अकान्ट में ट्रांसफर किए गए।
साइबर ठगी की वारदात में लिप्त पाए गए संदिग्ध लेन देन वाले बैंक खातों की जांच करते हुए बैंक खाता चिन्हित किया गया, जिसमें 5-6 संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए जाने पर उक्त बैंक खाता धारक को तलब कर अनुसंधान किया गया तो पाया गया कि खाता धारक मोहम्मद फारूख द्वारा अपने बैंक खाते को म्यूल अकाउन्ट को तौर पर अपराधियों को किराये पर दे रखा है। उसके साथ ही तीन और सहयोगी भी है।
पुलिस ने चारों आरोपी भील बस्ती कबीर नगर निवासी मोहम्मद फारूख पुत्र मोहम्मद युसुफ व मोहम्मद सोहेल गौरी पुत्र मोहम्मद अली गौरी,मेघवालों का बास धवा पुलिस थाना झंवर निवासी सुरेन्द्र मेघवाल पुत्र गोपाराम और सालुगाणियों की ढाणी,चन्दनपुरा दयाकौर लोहावट निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र राजूराम को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमो से साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूलअकाउन्ट की एक बैंक खाता डायरी व एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
बासनी पुलिस थाना
बासनी पुलिस ने म्यूल अकाउंट प्राप्त कर साइबर ठगी से प्राप्त फ्राड राशि को यूएसडीटी के माध्यम से वाइट मनी में कन्वर्ट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मांजुओ की ढाणी भीमसागर पुलिस थाना ओसियां निवासी विकास पुत्र गोपाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 11 चेक बुक,दो बैंक पास बुक, 18 एटीएम कार्ड,सिमें,मोबाइल फोन व एक बाइक जब्त की गई है। वह मजदूर दिहाङी वर्ग के लोगों को लालच देकर उनसे उनका बैंक अकाउंट,एटीएम कार्ड,चेकबुक आदि का एक्सेस प्राप्त कर इन खातों में साइबर ठगों से ठगी की राशि ट्रासंफर कर उसे तुरन्त एटीएम के मार्फत विड्राल कर लेता।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने साइबर ठगी की राशि ठिकाने लगाने के लिए स्वयं का बैंक खाता प्रयुक्त करने के आरोपी चौहाबोर्ड 18ई/420 यश कुमार पुत्र विजय को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक ने बताया कि खाता धारक यश कुमार के खाते से मात्र चार दिनों की अवधि में लाखों रुपये का लेन-देन हुआ। समन्वय पोर्टल पर सर्च एवं विश्लेषण करने पर यह भी सामने आया कि देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस थानों में दर्ज कुल चार शिकायतों में अवैध रूप से 4,42,128 रुपए इस खाते में प्राप्त हुए।
पुलिस थाना महामंदिर
महामंदिर पुलिस ने 78 लाख 93 हजार 701 ट्रांजेक्शन का पता लगाया। इसमें दिनेश पुत्र शैतानराम बिश्नोई निवासी- हंसादेस लोहावट के मोबाईल फोन में कुछ संदिग्ध खातों चैक किया गया।अलग अलग राज्यों में कुल 15 शिकायतें दर्ज पायी गई। जिसमें 7543201रु.की साइबर ठगी की राशि आदान प्रदान होने के साक्ष्य आरोपी के मोबाइल में पाया गया।
घर-घर कचरा कलेक्शन केे रुपए लेने गए युवक से मारपीट
इसी प्रकार मनीष पुत्र परसा राम जाति जाट निवासी जाटों का बास,आसोप ग्रामीण हाल किरायेदार बीजेएस के यहां एक लिफाफा पाया गया जिसको खोलकर अवलोकन किया गया तो उक्त लिफाफे मे फर्जी किराये के खाते की डिटैल,एक सिम कार्ड,03 एटीम कार्ड मिलें तथा 8 खातों में कुल 350500 रुपए की साइबर ठगी की राशि आदान प्रदान होने के साक्ष्य आरोपी के मोबाईल फोन में पाए गए। अशोक पुत्र कंवराराम निवासी- कीर्ती नगर डी सेक्टर, नरसिंह प्याउ, माता का थान तलाशी में एक लिफाफा किट मिला जिसका अवलोकन किया गया तो उक्त किट में एक सिम व 3 एटीएम कार्ड पाये गये एवं आरोपी के कब्जे में तीन मोबाइल मिले।
इसी प्रकार तीन अन्य संदिज्ध कमल पुत्र हेमराज सिन्धी निवासी बांसिया रायपुर पाली हाल निवासी मेगा आवास योजना, एमआईजी मंडोर,पवन पुत्र भवंर लाल बिश्नोई निवासी-लोहावट हंसा देस और रोहित टाक पुत्र अशोक टाक निवासी मगरा पूंजला माता का थान को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बनाड़
बनाड़ पुलिस ने दो खाता धारक और दो अन्य सहयोगियों को पकड़ा है। आरोपियों के खाते में 22,78, 993 रुपए का अवैध लेनदेन मिला। इनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज है साइबर फ्रॉड की कुल 09 शिकायतें मिली थी। अभियुक्त रामनिवास पुत्र अणदाराम मेघवाल निवासी गुजरावास बनाड़ और सह अभियुक्त राहुल पुत्र नरेश को पकड़ा गया। वहीं दूसरे खाताधारक संजय कुमार पुत्र तिलाराम जाट निवासी गाँव मुरकासनी बोरुन्दा जोधपुर ग्रामीण,हाल मेजर शैतानसिह नगर, धापी मार्बल रोड बनाड़ को पकड़ा गया। जिसके खिलाफ 06 शिकायतें दर्ज पायी गई, जिसमें 2,125,093 रूपयों का लेन देन सामने आया। वहीं अन्य अभियुक्त संजय कुमार व सहअभियुक्त भोपाल सिंह पुत्र सताराम जाट निवासी रामनगर, सालवा कल्ला डांगियावास के विरूद्ध केस दर्ज किया गया।
पुलिस थाना झंवर
झंवर पुलिस ने मेहराम नगर झंवर निवासी मुकेश चौधरी पुत्र सुरजाराम को गिरफ्तार किया है।उसकेखिलाफ साइबर की पांच छह शिकायतें दी थी। उसके म्युल खातों में संदिज्ध लेनदेन मिला था। इस पर उसे आज गिरफ्तार किया गया। अग्रिम जांच की जा रही है।