राज्यस्तरीय छात्र कब्बडी के लिए रावलसिंह चयन
स्कूल और ग्रामीणों ने बधाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्यस्तरीय छात्र कब्बडी के लिए रावलसिंह चयन 69वें राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमान सिंहपुरा के छात्र रावल सिंह का चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षक चतुर्भुज शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेनपुरा,ब्लॉक बदनोर जिला ब्यावर में 29 सितंबर से आयोजित होगी,जिसमें रावल सिंह राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगा।
अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर शहीद सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण
यह छात्र शारीरिक शिक्षक चतुर्भुज शर्मा का प्रशिशु है। उसके चयन पर स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ एवं ग्रामीणों में खुशी है। सभी ने छात्र का स्वागत करते हुए बढ़ाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।