हथाई चबूतरे की मेहराबें तोड़ने पर केस दर्ज
सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
जोधपुर(डीडीन्यूज),हथाई चबूतरे की मेहराबें तोड़ने पर केस दर्ज।शहर के भीतरी क्षेत्र में हथाई चबूतरे की मेहराबें तोड़ने और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा नगर निगम उत्तर के के जेईएन ने सादर बाजार थाने में दर्ज करवाया है। प्रकरण में शांति प्रिय कॉलोनी चीरघर निवासी मोहम्मद साजिद और कुछ अन्य को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 31 में इस्हाकिया स्कूल के पास,मौहल्ला चौबदारों में रियासतकालीन समय में बने जर्जर चबूतरे (हथाई का स्थान) की नगर निगम उत्तर की ओर से मरम्मत और सौंदर्यकरण का कार्य पार्षद हसन खान के पार्षद निधि से कराया जा रहा था।
लोगों के खाते किराए पर लेकर खुद के खातों में डलवाए 25.30 लाख
चबूतरे के चारों तरफ जोधपुरी छितर के पत्थर से बनी कलात्मक तीन मेहराबों को कुछ युवकों मो.साजिद आदि ने समूह में आकर कलात्मक छितर की मेहराबों को तोड़ दिया और कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट व हाथापाई की। घटना की सूचना पर नगर निगम आयुक्त के कनिष्ठ अभियंता गिरीश पुरोहित मौके पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी जुटा सदर बाजार थाना से जाकर राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाया। सदर बाजार पुलिस की तरफ से मामले में जांच की जा रही है।