306 संदिग्ध वाहन किए चेक

कमिश्ररेट पुलिस का अभियान

जोधपुर(डीडीन्यूज),306 संदिग्ध वाहन चेक किए। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार त्योहार को देखते हुए सायंकालीन व रात्रिकालीन अभियान के दौरान जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र के जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में 306 संदिग्ध वाहन चेक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 181 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 04 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया।

दो ट्रेक्टर ट्राली में पकड़ी अवैध बजरी,दो गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों 60 पुलिस एक्ट में 26 कार्यवाही,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 08 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट,11 काला शीशा लगे वाहनों एवं 26 वाहनों का अन्य एमवी एक्ट में चालान बनाए गए।