सोनम वांगचुक को लाए जोधपुर सेंट्रल जेल,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जोधपुर(डीडीन्यूज),सोनम वांगचुक को लाए जोधपुर सेंट्रल जेल,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी। लेह हिंसा मामले में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को जोधपुर लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक,उन्हें कड़ी सुरक्षा में रात करीब 9 बजे जोधपुर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारी उन्हें जोधपुर की सेंट्रल जेल में लेकर गए हैं।
कड़े सुरक्षा इंतजाम के चलते उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया है। यहां पहले भी कई देशों के आतंकवादी रखे जाते रहे हैं। लेह को राज्य का दर्जा और संविधान की 6वीं अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल भी हुए। इसके बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया।
वांगचुक के यहां ट्रांसफर किए जाने की खबर के साथ जोधपुर में जेल की व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया गया और सुरक्षा घेरा भी बढ़ा दिया गया। एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से लाने के बाद खुद पुलिस कमिश्नर पेट्रोलिंग करते हुए वांगचुक को बख्तरबंद वाहन से जेल के अंदर लेकर गए। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ने की आशंका के चलते विशेष विमान से वांगचुक को पहले दिल्ली लाया गया और वहां से विशेष विमान से ही जोधपुर के लिए रवाना किया गया।
साइबर ठगों को खाता देने वाला युवक गिरफ्तार
यहां जेल में मोबाइल और लैंडलाइन को लेकर भी सख्ती बरती गई है और सुरक्षा घेरे में भी परिवर्तन किया गया है। हालांकि,वांगचुक के जोधपुर जेल में ट्रांसफर को लेकर पुलिस व जेल के अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं।