राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन
जोधपुर(डीडीन्यूज),राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन सेन्ट हेंगरी इन्टर नेशनल सीसै. स्कूल सांगरिया में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मेहक राम विश्नोई व स्कूल व्यवस्थापक श्रवण राम ने की।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार जाणी अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी धवा व अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ट शिक्षक नेता व भाजपा मंडल प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी थे। सरस्वति पूजन से सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार जाणी ने मोबाईल विधद्यालय तथा छात्र हित मे काम लेने का आह्वान किया। शिक्षकों को छात्र हित में शिक्षण करवाने की बात कही।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैप लगाया
अति विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ शिक्षक नेता परस राम तिवाड़ी ने नई शिक्षा नीति तथा शिक्षा में होरहे नवाचार के बारे में विचार व्यक्त किये।भ़वर सिंह राठौड़ प्रदेश सचिव ने एनसीएफ व शिक्षक प्रशिक्षणों के बार में प्रकाश डाला।
मेहकराम विश्नोई ने संगठन की आवश्यकता व शिक्षक की विद्यालय में भूमिका पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संचालन बाबूलाल मांजू ने किया। ईलियास खान,पप्पाराम देवासी, वाजिद खान,लक्ष्मण सोलंकी, राजेन्द्र सोलंकी प्रदेश महामंत्री, श्रवण गोदारा ब्लाक अध्यक्ष लूनी, रामाराम ब्लाक अध्यक्ष धवा,रहम्म तुल्ला शहर ब्लाक अध्यक्ष,शौकत अल्ली भी ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।