दो घरों और कबाड़ गोदाम में चोरों ने लगाई सैंध

  • लाखों के जेवरात,नगदी और हजारों का मेटल्स चोरी
  • सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर अब तलाश

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो घरों और कबाड़ गोदाम में चोरों ने लगाई सैंध।शहर के करवड़,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और माता का थान पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरों ने दो घरों और एक कबाड़ की दुकान में सैंध मार कर लाखों के जेवरात,नगदी, इलेक्ट्रानिक सामान और मेटल्स आदि चोरी कर ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। संबंधित थाना में प्रकरण दर्ज कराए गए है।

अलग अलग हादसों में तीन की मौत

करवड़ पुलिस ने बताया कि विनायकपुरा करवड़ के रहने वाले गोपाराम पुत्र सुरजाराम विश्रोई के घर में दिन में चोरी हुई। रिपोर्ट में बताया कि चोर घर से सोने की 20 ग्राम कंठी,8 ग्राम के लूंग जोड़ी, कानों की कुडकी जोड़ी 8 ग्राम चांदी के 3 सिक्के एवं 50 हजार रुपए ले गए। वक्त घटना परिवार के लोग खेत पर व्यस्त थे। पुलिस अब जांच कर रही है।

दूसरी तरफ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना ने बताया कि रूपनगर स्पाइसी किचन के पीछे रहने वाले दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा का घर 2-4 सितंबर को सूना था, इस बीच चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लेपटॉप,नगदी और क्रेडिट कार्ड इत्यादि सामान चोरी कर ले गए।

इधर माता का थान पुलिस थाने में भदवासिया अस्पताल के पास रहने वाले राजेश पुत्र फूलचंद ने रिपोर्ट दी कि उसका कबाड़ का गोदाम दुकान संत रविदास नगर मुख्य रोड पर है। यहां पर चोर सैंध लगाकर हजारों को पीतल, तांबा और अन्य मेटल्स के कट्टे चुरा ले गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।