समारोह पूर्वक मनाया मारवाड़ चिकित्सा विवि.का द्वितीय स्थापना दिवस

  • कुलगुरू डॉ.एमके आसेरी ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
  • गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष जोर

जोधपुर(डीडीन्यूज),समारोह पूर्वक मनाया मारवाड़ चिकित्सा विवि.का द्वितीय स्थापना दिवस। मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय,जोधपुर का द्वितीय स्थापना दिवस गुरुवार को बोरावास स्थित नवनिर्मित कैम्पस में समारोह पूर्वक मनाया गया। विश्वविद्यालय की स्थापना को पूरे दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुलगुरू प्रो.डॉ.एमके आसेरी,प्रो वाईस चांसलर डॉ.योगीराज जोशी, परीक्षा नियंत्रण डॉ.जयराम रावतानी,उप कुलसचिव डॉ.भवानी सिंह विश्नोई,विभिन्न फैकल्टी के डीन,आरएसआरडीसी के अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कुलगुरू डॉ.आसेरी ने इस दौरान निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया और आरएसआरडीसी अधिकारियों को समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष माथुर ने अब तक संपन्न कराए गए निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से अवगत करवाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

कुलगुरू ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय अभी शुरुआती चरण में है और आगे निरन्तर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती भी है और इसी उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में उनके नाम से एक विश्वस्तरीय शोध केंद्र स्थापित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

अंत्योदय के संदेशवाहक पंडित दीनदयाल को जयंती पर भाजपा की पुष्पाजंलि

मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर को भारत की शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल किया जाए इसके लिए हम सभी को लगन व परिश्रम से कार्य करना पड़ेगा और मुझे आशा है हम सभी करेंगें। कुलगुरू ने यह भी घोषणा की कि कैंपस को ग्रीन कैंपस और ग्रीन एनर्जी युक्त बनाया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहाँ से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं इतने कुशल बनें कि वे दुनिया के किसी भी देश में काम करने में सक्षम हों और हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।