खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को जोधपुर आएंगे
समीक्षा बैठक,प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं आमजन व जनप्रतिनिधियों से संवाद का है कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को जोधपुर आएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार 26 सितम्बर को जोधपुर के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार गोदारा दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचकर मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में वे जोधपुर जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
गुणवत्तायुक्त शिक्षा ही आत्मनिर्भर भारत का आधार-दिलावर
समीक्षा बैठक के उपरांत गोदारा दोपहर 1.15 बजे मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे वे सर्किट हाउस पहुंचकर आमजन व जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं संवाद करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोदारा जोधपुर प्रवास उपरांत दोपहर 2.30 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक की जानकारी जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर अंजुम ताहिर सम्मा द्वारा दी गई।