महिला ने लगाया फंदा,मानसिक बीमार ने पीया तेजाब

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला ने लगाया फंदा,मानसिक बीमार ने पीया तेजाब। शहर के माता का थान क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दूसरी तरफ एक बुजुर्ग ने मानसिक बीमारी के चलते भूल से दवाई के स्थान पर तेजाब पी लिया। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और शव परिजन को सुुपुर्द किए।

माता का थान पुलिस ने बताया कि हुडको क्वार्टर कीर्ति नगर में रहने वाली 51 वर्षीय मंजू पत्नी चंपालाल ने अपने घर में फंदा लगा लिया। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके पुत्र नवोड़ा बेरा माता का थान निवासी राजेश माली ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

नामी घी कंपनी के नाम से फर्जी लेबल के कट्टे भेजे

दूसरी तरफ बासनी पुलिस ने बताया कि खेतेश्वर नगर सांगरिया फांटा निवासी 66 साल के भैराराम पुत्र रावताराम प्रजापत मानसिक रूप से बीमार थे। उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने घर पर बाथरूम में डालने वाला तेजाब दवाई समझ कर पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया, मगर बाद में मौत हो गई। उनके पुत्र मुकेश ने मर्ग में रिपोर्ट दी।